परीक्षा देने आई  छात्रा को लू लगने से हुई बेहोश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

रिपोर्ट / संजय सोनार

कुर्था (अरवल) एक पखवाड़े से नगर समेत ग्रामीण इलाके प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी और भीषण चिलचिलाती धूप व उमस से जहां पूरा ब्रह्माण्ड तप रहा है। जहां तापमान करीब 44 डिग्री के पार दर्ज हो चूंकि है। जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वही सरकारी आदेशानुसार 15 जून तक पठन पाठन बंद किया गया है। इसके बावजूद महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा होने के कारण इस लू वाली गर्मी में छात्र – छत्राओ महाविद्यालय जाने को मजबूर है। वही महाविद्यालय मैं स्नातक प्रथम वर्ष के छात्राओं का टेस्ट परीक्षा ली जा रही हैं। जिसके कारण छात्र छात्राएं महाविद्यालय में हो रही है स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विवश हो रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र के रामचरित्र सिंह महाविद्यालय में उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जब होम साइंस के परीक्षा देने आई करपी प्रखंड के पुराण गांव  के कुंदन शर्मा की 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी गर्मी से  बिहोश होकर  महाविद्यालय परिसर में ही गिर पड़ी। हालांकि, तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया गया जहां इलाज कराया गया। ज्ञात हो कि भीषण गर्मी के कारण स्कूली बच्चें व शिक्षक लगातार बीमार पड़ रहे है। सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में झुलसा देने वाली गर्मी कारण बड़ी सख्या में मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे है।

Related posts

Leave a Comment