टेंट रूम में आग लगने से लाखो का सामान जलकर खाक
रिपोर्ट/ मंटू कुमार पांडेय
गोह (औरंगाबाद) बंदेया थानाक्षेत्र के चपरा गांव में बासवाडी में आग लगाने के बाद बसवाड़ी से निकली आग की लपेटो ने दो घर को जलाकर राख कर दिया।सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तबतक लाखो रुपए के सामान जलकर खाक हो गई।
चपरा गांव निवासी पीड़ित रामकुमार सिंह ने बताया की गांव के एक व्यक्ति अपने बासवाड़ी में झाड़ी जलाने को लेकर आग लगा दिया।आग इतना भयावह हो गया की आग की लपेटे निकलना शुरू हो गया।इस दौरान आग रामकुमार सिंह के घर एवम उनके टेंट हाउस में आग लग गई।
जिससे टेंट का सारा समान मे जनरेटर,समियाना,लाइट,डीजे बॉक्स 4 येप्लीफायर 3 साइकिल एवम पिकअप बेड सारा समान जलकर खाक हो गया इस घटना में पीड़ित को लगभग 5 लाख से अधिक की संपति का नुकसान हुआ है।गांव के लोग आग को बुझाने का काफी प्रयास किया।जब सफलता नही मिली तो फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया तबतक सिक्की कुमार के घर में आग लग गई। जहा देखते ही देखते सारा समान जलकर खाक हो गया।फायर बिग्रेड ने अन्य घरों को जलने से बचा लिया है।पीड़ित परिवार ने सरकार से मिलने वाली सहायता राशि की मांग की है।