टंडवा जैसी खुबसूरती जगह में एक जान कि कीमत तीन लाख, आधा जान का कीमत पच्चास हजार में होता है सौदा।
संवाददाता- अबुल कलाम
टंडवा- (चतरा) थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोल वाहनों का आतंक एनटीपीसी सीआरपीएफ कैंप के समीप बाईपास पुल के पास मजदूरी करने राहम जा रहे मोटरसाइकिल सवार इसराइल अंसारी व कुंती देवी को हाइवा ने कुचल डाला। मौके पर कुंती देवी की दर्दनाक मौत हो गई वही इसराइल अंसारी बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति को नाजुक स्थिति को देखते हुए आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल को एंबुलेंस से हजारीबाग रेफर किया गया है हांलांकि घायल अंसारी की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है। दोनों मोटरसाइकिल सवार महिला-पुरुष टंडवा थाना क्षेत्र के पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत के है। कोल वाहनों का कहर टंडवा में रुकने का नाम नहीं ले रहा है वहीं टंडवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा राजनीतिक दल के नेता तथा प्रशासनिक अधिकारी इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हुए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि टंडवा में ना कोई जनप्रतिनिधि है ना कोई नेता और ना प्रशासनिक अधिकारियों में अब संवेदना बची है दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में लोग मारे जा रहे हैं इसमें एक जान कि कीमत तीन लाख आधा जान कि कीमत पच्चास हजार रुपए में यहां पर तैय किया जाता है। नेता और जनप्रतिनिधि सिर्फ तमाशा देखते रह जाते हैं। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों में संवेदना नाम की चीज नहीं है। ग्रामीणों का मांग है की कोल वाहनों के लिए विशेष तौर पर सड़क का निर्माण हो और समय-समय पर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा कड़ाई से जांच पड़ताल के साथ सुबह से शाम तक नो एंट्री हर हाल में लागू किया जाए।