पुलिस गिरफ्त में आये दो आरोपी को भेजा जेल
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही है छापेमारी
सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़): थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम एक 19 वर्षीया महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर रविवार शाम हिरणपुर थाना में कस्तूरी गांव के 11 लोगो के ऊपर मामला दर्ज की गई है। जिसमे मनवेल मरांडी , सकल हांसदा , मिस्त्री हेम्ब्रम , पांडु हेम्ब्रम , गुरदन सोरेन , विश्वनाथ हेम्ब्रम , समीर टुडू , जेने हांसदा , लुखिराम मरांडी , विवेक सोरेन व चांद सोरेन को आरोपी बनाया गया है। पुलिस गिरफ्त में आये दो आरोपी मनवेल मरांडी व सकल हांसदा को सोमवार को न्यायिक हिरासत में पाकुड़ भेज दिया गया। उधर पुलिस ने घटनास्थल से महिला की सलवार भी बरामद कर लिया है। पीड़ित महिला के द्वारा थाना में दर्ज मामले में आरोप लगाई है ,कि बीते एक सप्ताह पूर्व मैं अपने होने वाले पति के साथ इनके दीदी के घर घूमने के लिए आई थी। शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे घूमने के लिए गांव के निकट स्थित पलनिया काजू बगान में आई थी। वापस लौटने के दौरान बगान के निकट दो लोगो ने पति को पकड़ लिया व अन्य चार लोगों ने मुझे जबरदस्ती पकड़कर निकट के काजू बगान में लेकर गया। जहां सभी ने जबरन मेरे सलवार खोलकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान मेरे पति किसी तरह मौके से भाग निकला ।फिर उनलोगों के द्वारा मुझे काजू बगान से जबरन हटाकर बगल के पोखरा के पास ले गया । जहां और छह -सात लोगो ने बारी – बारी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस बीच दो लोग पानी लेने चला गया। वही उपस्थित अन्य आरोपियों द्वारा मुझे नँगी अवस्था मे सड़क में छोड़कर भाग निकला। मैं किसी तरह भागकर पति के दीदी के घर पहुंचकर जानकारी दिया। तब ग्रामीणों ने पानी लाने गए दो आरोपियों को पकड़ा। ।इस मामले को दबाने को लेकर ग्राम प्रधान ने काफी प्रयास भी किया था , पर मैंने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग किया। बताते चले कि पीड़िता के पति साहेबगंज जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के है। वही महिला तीनपहाड़ थाना क्षेत्र की है। जो युवक के साथ बीते चार वर्षो से प्रेम प्रसंग में था। इधर पुलिस ने गिरफ्त में आये दो आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल से महिला की सलवार भी बरामद किया। वही आरोपियों के घरों में रात भर छापेमारी किया गया। वही महिला की मेडिकल जांच भी की गई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर दो व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे।