पलनिया काजू बगान में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

दो आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर (पाकुड़): थाना क्षेत्र अंतर्गत पलनिया स्थित काजू बगान में शनिवार की शाम एक 18 वर्षीया लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना मिलते ही  आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना के दो आरोपी कस्तूरी निवासी सकल हांसदा  व मनवेल मरांडी को पकड़कर रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार साहेबगंज जिला अंतर्गत  तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के एक लड़की के साथ साहेबगंज जिला के ही तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दूतखोल निवासी राम सोरेन के साथ बीते चार वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

बीते एक सप्ताह पूर्व प्रेमी युवक ने प्रेमिका को साथ मे लेकर हिरणपुर के शहरपुर स्थित अपने रिश्ते के दीदी के घर मे आया हुआ था। शनिवार शाम करीब छह बजे दोनो प्रेमी – प्रेमिका घूमने के लिए गांव के निकट स्थित पलनिया काजू बगान में गया हुआ था। दोनो करीब आधा घण्टे बाद बगान से वापस लौट रहा था कि पांच – छह अज्ञात युवकों ने दोनो को घेर लिया। इसके बाद दोनों को जबरदस्ती निकट के दूसरे काजू बगान में ले जा रहा था कि प्रेमी युवक ने भागने की उद्देश्य से सड़क में गुजर रहे एक ईरिक्शा को रोकने का प्रयास किया , पर आरोपियों ने ईरिक्शा चालक को धमकी देकर भगा दिया। 

इस दौरान प्रेमी युवक से मारपीट भी किया गया। तत्पश्चात् दो आरोपियों ने पानी भी लाया। वही करीब आठ बजे देरशाम प्रेमी युवक किसी तरह भाग निकला। उधर इस घटना को अंजाम देने के लिए अज्ञात आरोपियों  करीब 5-6 शामिल थे । इसके बाद अज्ञात युवकों द्वारा लड़की को जबरदस्ती निकट के रघुनाथपुर डैम में ले जाकर जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी युवकों ने रात करीब दो बजे पीड़ित लड़की के मुंह पर पट्टी व दोनो हाथों को पीछे की ओर बांधकर अर्धनग्न अवस्था मे शहरपुर गांव में छोड़कर सभी भाग निकला। प्रेमी युवक ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि करीब 6-7 अज्ञात युवकों द्वारा जबरदस्ती लड़की को दुष्कर्म के उद्देश्य से काजू बगान से डैम की ओर ले गये थे। इसके पूर्व मुझसे मारपीट भी किया गया। इधर पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजे हैं । वही गिरफ्त में आये दोनो आरोपी से पुलिस निरीक्षक अनूप कुमार व थाना प्रभारी नवीन कुमार ने सघन पूछताछ करते हुए । पुलिस  अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है, बहुत जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment