कान्हा चट्टी : प्रखंड में शनिवार को हुई हल्की बारिश से एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है वहीं दूसरी ओर कान्हाचट्टी प्रखंड के हाउवाग गांव में घर के समीप ही बंधे एक साथ दो पशुओं पर आसमानी कहर बरपा है इस वज्रपात से दोनो मावेसियो की मौत हो गई है इस घटना से पशु पालक को काफी नुकसान हुआ है।जानकारी देते हुवे किसान प्रदीप यादव ने बताया कि शनिवार को शाम में घर के पास में ही मवेशी प्रत्येक दिन की तरह पेड़ के नीचे धूप की वजह से बंधे हुवे थे और चारा खा रहे थे इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से मौके पर ही 2 मवेशियों की मौत हो गई।वज्रपात की इस घटना में मवेशियों की मौत से गरीब किसान का बड़ी क्षति हुई है।पशु की मौत होने से पशु पालक काफी चिंतित हैं।इसके साथ ही किसान प्रदीप यादव के खेती में जोतने वाले बैलों की मौत होने से खेती करने को लेकर वे चिंतित हैं।इसके लिए उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
क्या कहते हैं बीडीओ सह सीओ
इस संबंध में प्रखंड के बीडीओ सह सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि इसकी सूचना हमे प्राप्त हुई है सूचना के बाद संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले।इसके अलावा भुक्तभोगी से आवेदन प्राप्त कर मुआवजा को लेकर जो भी गाइडलाइन होगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।