चान्हो: प्रखंड अंतर्गत सोंस के सुरज महतो के घर में 1.5 लाख नगद और गहने की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 29 मई 2024 की रात पूरा परिवार घर ताला बंद कर अपने पुराना घर गया हुआ था, वहां से वापिस लौटने पर उन्हें इस घटना के बारे में पता चला। घर पहुँचते ही उन्होंने देखा कि पूरे घर का सामान उथल-पुथल हुआ पड़ा था। जिस कारण परिवार ने पुलिस चान्हो थाने मे आवेदन जमा किया है।
चोरी हुए जेवरात व सामान की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपए है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पड़ताल की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदमे में पूरा परिवार
सुरज महतो के पुरे परिवार ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी वह चोरी हुए माल की बरामदगी की मांग की है।
चोर बेखौफ,1 सप्ताह में चोरी की अनेको वारदात
चान्हो प्रखंड में इन दिनों चोर बेखौफ है, पुलिस की ढिलाई के चलते प्रखंड क्षेत्र में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यही कारण है कि विगत 1 सप्ताह में सोंस में चोरी की लगातार अनेको वारदातें हो चुकी है। जानकारी के अनुसार विगत 1 सप्ताह में लाखों के जेवरात लूटमार, चोरी की वारदाते हो चुकी हैं।