संवाददाता- अबुल कलाम
टंडवा- (चतरा) प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव पंचायत मुखिया अहिल्या देवी के पति विजय चौबे ने बस मालिको से प्रत्येक महीना रंगदारी वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी बसंत प्रजापति ने टंडवा थाना में लिखित आवेदन देकर कानूनी करवाई की मांग को लेकर गुहार लगाया है। भुक्तभोगी बसंत प्रजापति ने बताया कि हमारी बस कई वर्षो से बड़ागांव से निर्धारित समय के अनुसार सवारियों को सेवा दे रही हुं जिसका निबंधन संख्या jh02az1556 है।
गुरुवार को अचानक विजय चौबे के द्वारा बाई जबरन दबंगताई दिखाते हुए गाड़ी को रोककर दूसरी गाड़ी चलाना चाहता है। जिसका विरोध बड़ागांव के दर्जनों लोगों ने खुलकर किया। जबकि भुक्तभोगी बसंत प्रजापति की बस से प्रत्येक महीने की 5000 रुपया बंधा हुआ था लेकिन इस मंथ की 5000 रुपया नहीं देने पर विजय चौबे ने गाड़ी को रोककर अपने घर के पास बाई जबरन खड़ा करवा दिया है। इस दौरान बड़ागांव के लगभग दर्जनों ग्रामीणों ने विजय चौबे के ऊपर दबंग ताई का आरोप लगाते हुए जमीन हड़पने का मामला सामने आया है।जिससे वहां के लगभग लोग विजय चौबे से खासे नाराज दिखे वहां के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विजय चौबे की रुतबा से गांव के लोग बहुत परेशान हैं जिससे कुछ लोगों को जीना मुहाल कर रखा है साथ ही भुक्तभोगी बसंत प्रजापति ने मारपीट एवं गाली गलौज करने का मामला को लेकर विजय चौबे के अलावे उनके कई लोगों का नाम आवेदन में देकर न्याय के गुहार लगाया गया है। इस मामला को लेकर विजय चौबे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बसंत प्रजापति पूर्व में जेजेएमपी का सदस्य रहा है जिससे वह बड़गांव में रंगदारी करना चाहता है। बताया की 4:00 बजे सुबह से ही हम सवारियों को सेवा देना चाहते हैं लेकिन बसंत प्रजापति के द्वारा रंगदारी कर रोक दिया जा रहा है।