प्रतिनिधि रामगढ़
इन दिनों रामगढ़ के नक्सल प्रभावित पंचायत सिलठा बी पंचायत के दर्जन भर गांवों में मनरेगा योजनाओं में लुट में बिचौलिया को भरपूर छुट मिला हुआ है ।जहां बिचौलिए दोगूने जोश से मनरेगा योजना को लुट योजना बना लिया है। बर्ष 2022/23 में सिलठा बी पंचायत में लगभग दर्जनों मनरेगा कूप निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। कूप निर्माण में जोड़ाई में घटिया अधपके काले बंगला ईंट से कूप को जोडाई किया जा रहा है। जो बरसात का पानी जेसे कुप में भरेगा वैसे ही अधपके कच्चे बंगला ईंट गलने लगेगा और कुप धंसना शुरू हो जायेगा। ज्ञात ज्ञो कि प्रति मनरेगा कूप पोने चार लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।वहीं 15 ईंच जोडाई के बदले दस ईंट से कुछ जोड़ाई धरल्ले से किया जा रहा ।वहीं सरकारी स्टीमेट के अनुसार कूप निर्माण स्थल में कोई कूप निर्माण स्टीमेट बोर्ड नहीं लगाया गया है।कूप की गहराई भी स्टीमेट के अनुसार नही किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने डीसी से सिलठा बी पंचायत में दर्जनों मनरेगा कूप में बड़े पैमाने पर हो रहे अनियमितता की जांच की पुरजोर मांग किया है।वहीं इस मामले मैं मनरेगा बीपीओ प्रणव कुमार ने कहा की मनरेगा कूप निर्माण में चिमनी ईंट लगाने का प्रावधान है। उन्होंने यह भी बताया कि कुप जोडाई 10 ईंट ईंट से जोडाई का नया प्रावधान है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ निर्माण में अनियमितता की जांच की जायेगी।