सहयोग फाउंडेशन और विप्र सेना के तत्वावधान में रविवार को धैया स्थित आमंत्रण में मदर्स डे सेलिब्रेशन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष नीतू तिवारी, सी आई एस एफ के डी आई जी विनय काजला, सुमन काजला, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, झाखंड चुनाव आयोग। की आइकन श्वेता किन्नर, राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आसनी सिंह, कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुनील वर्मा, लक्ष्मी श्रीवास्तव, रजनी, अर्चना सिन्हा , तारा पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अदिति तिवारी ने गणेश वंदना से की। इसके बाद प्रिय चटर्जी, आरोही घोष, स्वरा मेहता, एलिना, टूक टूक, श्रुति, काशवी कश्यप एवं एक्सट्रीम योंगेस्टर क्रू के सदस्यों ने शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री काजला ने कहा मान शब्द से बड़ा कुछ नहीं हो सकता है। आज मोबाइल घरों को तोड़ रहा है ऐसे कार्यक्रम से हम संस्कार बनाएं रख सकते हैं। वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपीलकार्यक्रम में स्वीप के तहत सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू ने लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाया। उन्होंने कहां की 25 मई को मतदान देकर देश ने नव निर्माण में हाथ बटाएं।कार्यक्रम में प्रीति भाटिया, आशा झा, सुभद्रा झा, प्रमिला तिवारी, कृति तिवारी, मृत्युंजय ओझा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
विधायक बने तो इसाकपुर फाटक में लगती जाम से लोगो दिलाऊंगा निजात- अजहर इस्लाम
रिपोर्ट- अविनाश मंडल पाकुड़:पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से आजसू प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम... -
मैथन के कमलपुर से कालीपहाड़ी ग्राम के बीच दिखा खूंखार लकड़बग्घा, ग्रामीण डरे।
मैथन स्थित कमलपुर ग्राम से लेकर कालीपहाड़ी केटाइप के बीच एक खूंखार लकड़बग्घा दिखा है। जिसे... -
एनडीए प्रत्याशी अजहर के साथ हुई मारपीट, आरोप लगाते हुए अजहर ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया मारपीट
रिपोर्ट- अविनाश मंडल पाकुड़: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से समाजसेवी सह एनडीए प्रत्याशी अजहर इस्लाम एवं समर्थकों...