बेतिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर से पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की गुरुवार को टीहुकी बॉर्डर के घोड़ासहन कैनाल के पास वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से एक व्यक्ति नेपाल से आया और पुलिस को देख भागने लगा. संदेह के आधार पर पुलिस गाड़ी से पीछा कर उसे पकड़ लिया और तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान बाइक पर बोरा में छिपा कर रखा 373 बोतल नेपाली शराब जब्त की गई. थानाध्यक्ष ने बताया की कारोबारी नेपाल परसा जिला के झलमहीया गांव निवासी राघव प्रसाद यादव का पुत्र मंटू कुमार यादव के रूप में पहचान की गई. उन्होंने कहा कि एक बाइक, 300 एमएल के 373 बोतल नेपाली कस्तूरी प्रीमियम शराब व कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...