गोमो। 22 नवंबर को भीम आर्मी भारत एकता मिशन सह आजाद समाज पार्टी (कां) के द्वारा तीसरा यात्रा “संविधान बचाओ देश बचाओ संकल्प यात्रा” फुलारीटांड स्टेशन से निकाला गया जिसका नेतृत्व बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया । इस यात्रा में आजाद समाज पार्टी (कां) के कोषाध्यक्ष खिरोधर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार विवेक देवरोई ने संविधान बदलने की बात कही। इस बयान का खंडन प्रधानमंत्री के द्वारा नहीं किया गया, मैं समझता है कि संविधान बदलने कि बात पर प्रधानमंत्री की सहमती है। अगर संविधान बदलने कि बात किया तो भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका मुँह-तोड़ जवाब दिया जाएगा। यात्रा के दौरान भीम आर्मी धनबाद जिलाअध्यक्ष लोकेश रवि ने कहा की संविधान के साथ भाजपा सरकार लगातार छेड़-छाड़ करने का प्रयास कर रही है एवं उनके नेताओं के दुवारा संविधान बदलने कि साजिश पर काम कर रहे हैं उसे बन्द करें। भीम आर्मी संविधान का प्रहरी है संविधान का एक -एक पन्ना पर भीम आर्मी चीफ बड़े भाई चन्द्रसेखर आजाद जी की नजर है। अगर इसके बावजूद भी,संविधान के साथ छेड़-छाड़ किया गया तो संगठन आर पार की लड़ाई के लिए बाध्य होगी। प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की बाघमारा में लोकतंत्र कि हत्या प्रतिदिन किया जा रहा है। लोगों की जान-माल के साथ प्रतिदिन खिलवाड़ किया जा रहा है। अवैध उत्खन से कई परिवार मृत्यु के गोद में समा गए है।इस खेल में स्थापित राजनैतिक लोगों का हाथ है अगर इसपर अंकुश नही लगाया तो भीम आर्मी की प्रशासन को बड़ी चुनौती के साथ घेरने का काम करेगी। इस यात्रा में संजय कुमार, सूरज कुमार, बाला देवी चंद्रमोहन के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...