गोमो : सीपीआई एम के वरिष्ठ नेता तथा प्रसिद्ध मजदूर नेता कामरेड बासुदेव आचार्य दा का निधन सोमवार की दोपहर हैदराबाद में हो गया निधन की खबर से कामरेड बासुदेव आचार्य दा के लिए शोक व्यक्त किया गया गोमो लोकल कमिटी सचिव परशुराम महतो ने कहा कि कामरेड बासुदेव आचार्य कोल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं डीवीडी श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष थे। कामरेड 9 बार लोकसभा के सदस्य रह चुके कामरेड बासुदेव आचार्य कि मृत्यु से पूरे देश कि मजदूर आंदोलन एवं जनवादी आंदोलनों कि बहुत नुक्सान हुआ है शोक प्रकट करते हुए सीपीएम के केन्द्रीय नेता गोपी कांत बक्सी एवं जिला सचिव कामरेड संतोष घोष ने कहा कि उनके निधन से गोमो के साथ साथ देश के मजदूरों को गहरा आघात लगा है। कामरेड बासुदेव आचार्य का गोमो के मजदूरों एवं किसानों से बहुत लगाव था। पार्टी कि गोमो लोकल कमिटी कि और से कामरेड बासुदेव आचार्य दा को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। शोक व्यक्त में गोमो लोकल कमिटी सचिव परशुराम महतो, डॉ. मनेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. बी एन हलधर, कामरेड बैजनाथ महतो, कामरेड शहबान अंसारी, अशोक कुमार, कामरेड कुंती देवी, आदि लोग शामिल हैं।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...