क्या बीजेपी छत्तीसगढ़ में वापसी के लिए अपना सकती है एमपी का फॉर्मूला !

 शशांक 
   रायपुर  : छत्तीसगढ़ चुनाव  के लिए के कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारों की दूसरी सूची का इंतजार है। वहीं, मध्यप्रदेश में अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी हो चुकी है।  इस  दूसरी लिस्ट ने अब हर किसी को चौका दिया है। इस चुनाव में पार्टी मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को चुनाव में   भेज  दिया  है। इस घोषणा के बाद ही छत्तीसगढ़  बीजेपी   में  हलचल तेज हो गई है।  और यह भी  कयास   लगने  लगा है  कि मध्यप्रदेश की  तरह     छत्तीसगढ़ में भी पार्टी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा प्रत्याशी बन सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 30 सितंबर को बिलासपुर में होने वाली है। सभा के बाद उम्मीदवारों की सूची की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में कर सकती है।छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दिया जा सकता है। मध्यप्रदेश की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव में सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। दूसरी लिस्ट 28 से 30 नामों की घोषणा हो सकती है। मध्य प्रदेश में 25 सितंबर को जारी भाजपा की दूसरी सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम है। खास बात यह है कि तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्रियों में नरसिंहपुर विधानसभा से पहलाद पटेल, मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा की तरह मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही थी। पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन किया  था । इसके बाद रात में भाजपा की दूसरी सूची जारी हो गई। छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन यात्रा समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंच रहे हैं। यहां भी ऐसा ही  संकेत  मिल रहेहैं  


Related posts

Leave a Comment