खेमका केरियर स्थानीय युवाओं का हकमारी कर रही है – दीप नारायण सिंह
गोमो। बाघमारा जदयू के बैनर पर वादाखिलाफी के विरुद्ध खेमका केरियर आउटसोर्सिंग कंपनी, नदखुरकी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू हुआ। जिसकी अध्यक्षता जदयू नदखुरकी पंचायत अध्यक्ष सागर चौहान ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। आंदोलनकारियों ने खेमका केरियर आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि खेमका केरियर आउटसोर्सिंग कंपनी स्थानीय युवाओं का हकमारी कर रही है। पिछले 20 जून को जदयू द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया था। जिसमें बाघमारा अंचलाधिकारी के आश्वासन पर दिनांक – 21 जून 2023 को अंचल कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता पर सहमति बनी थी। त्रिपक्षीय वार्ता में स्थानीय युवाओं को 15 दिनों के अंदर नियोजन पर कंपनी ने सहमति जताई थी। परन्तु दो माह बीत जाने के बाद भी कंपनी ने नियोजन नहीं दिया। और कंपनी ने जदयू पार्टी के साथ धोखाधड़ी करते हुए युवाओं को ठगने का काम किया। जिसके विरोध में जदयू पार्टी अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने के लिए मजबूर हुई। कंपनी जल्द से जल्द स्थानीय युवाओं को नियोजन देने का काम करे, अन्यथा आंदोलन और तेज होगी। इस दौरान जदयू नदखुरकी पंचायत अध्यक्ष सागर चौहान,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता इम्तियाज खान, मुखिया प्रतिनिधि अजमत अंसारी, अफसर अंसारी, अर्जुन यादव,चंदन गुप्ता, अर्जुन मोहली,बिनोद कुमार सिंह,गोल्डेन चौहान,गिरजा चौहान, गणेश चौहान, भुनेश्वर दास,कृष्णा कांत पांडे, जितन राम मांझी,रामाशीष चौहान, वासूदेव चौहान,आदि उपस्थित थे।