प्रमुख कुमारी बिनीता एवं पूर्व मुखिया उदय साव की पहल पर ग्राम हथामेढी से ग्राम तिलैया तक काली करण सड़क का जल्द होगा शिलिनियास
प्रमुख के पहल पर एक गांव से दूसरे गांव तक जोड़ने वाली जर्जर पथ का जल्द होगा कालीकरण निर्माण
कटकमदाग (हजारीबाग) ग्राम हाथामेढी एन एच -100 से हरिजन शमशान घाट होते हुए ग्राम तिलैया तक ग्रामीण मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर प्रमुख कुमारी बिनीता ने अपने लेटर पैड से उपायुक्त, उप विकास आयुक्त,सांसद जयंत सिन्हा,राज्य सभा सांसद खीरू महतो, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष स्व जवाहरलाल सिंहा, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सेलेंदर यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष संभूलाल यादव एवं अन्य संबंधित विभाग को लगातार आवेदन के माध्यम से अनुरोध करते हुए अनुशंसा करवाने का अनुरोध किया एवं प्रमुख कुमारी बिनीता के अनुशंसा उपरांत यह योजन डी एम एफ टी मद की राशि से स्वीकृति मिली है
तथा दो करोड़ तिरसट लाख तीस हजार नौ सौ का प्राक्कलन राशि बना कर तैयार की गई है। प्रमुख ने बताया है कि सड़क निर्माण के लिए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग द्वारा निविदा जारी कर दी है तथा विभाग द्वारा अंचल अधिकारी कटकमदाग से भूमि सीमांकन हेतु पत्र के माध्यम से अनुरोध कर दी गई है।प्रमुख कुमारी बिनीता ने बताया कि बहुत ही जल्द टेंडर प्रक्रिया पुरा कर सड़क निर्माण कार्य शुरू होगी। विगत दिनों प्रमुख कुमारी बिनीता ने प्रखंड क्षेत्र के महत्पूर्ण मार्गों को यथा शिघ्र डीएम एफटी मद या अन्य मद से योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए उपायुक्त हजारीबाग एवं संबंधित विभाग सहित सांसद एवं मंत्री गण को पत्र भेजकर सड़क की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए बताया की उक्त पथ काफी जर्जर एवं घनी आबादी वाले गांव है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ,जगह जगह गड्ढे हो गए है जिससे दुर्घटना होती है और लोग घायल हो जाते है। विभाग से जल्द पूर्व करवाने का अनुरोध की गई।
ग्राम हाथामेढी एन एच – 100 से हरिजन शमशान घाट होते हुए ग्राम तिलैया तक सड़क निर्माण होने की खबर सुन कर ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। प्रमुख कुमारी बिनीता ने हजारीबाग उपायुक्त के साथ साथ संबंधित सभी सांसद, मंत्री एवं अध्यक्षों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद का मैसेज इस पेपर के माध्यम से भेजा गया। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से यह भी अनुरोध किया की गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाए और किसी भी प्रकार की उपरोक्त योजना में संवेदक के द्वारा अनियमितता नहीं बरती जाए।