गोमो। खेसमी गांव के ग्रामीण जो E DFCIL के द्वारा अधिग्रहण किए गए ज़मीन एवं मकान का पैसा नहीं मिलने के कारण विस्थापित लोग धनबाद उपायुक्त से मिले। उन लोगों ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि हमलोग तीन महीने पूर्व LPC आमसभा के बाद जमा किए हैं। किन्तु पांच बिस्थापित को पैसा मिल गया। ओर बाकी लोगों को अज्ञात कर दिया गया है। उन पांचों को किस नियम के तहत पैसा दिया गया। इसमें घोर अनियमितता नज़र आ रहा है। उपायुक्त से यह भी अनुरोध किया कि हम लोग रेल से सेवा निवृत्त होकर जमीन खरीद कर मकान बनाए है। और अब EDFCIL ने अधिग्रहण कर लिया है अब हम लोग कहां जाएं उपायुक्त महोदय से अनुरोध किया कि हम पूर्ण बिस्थापित है हमलोगों को जमीन मुहैया कराया जाए। सारी बातें सुनने के बाद उन्होंने तुरंत भु अर्जन अधिकारी को फोन कर तुरंत पैसा देने को कहा। भू अर्जन अधिकारी ने अंचल अधिकारी को यथाशीघ्र LPC देने को कहा उन्होंने ने सोमवार तक देने का वादा किया है।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...