सीतापहाडी़ गाँव से बोष्टमडांगा सड़क की जाँच हो :- मो0 आसराफुल शेख

मंत्री आलमगीर आलम पर भी उठ रहे सवाल

अशराफुल शेख ने मंत्री के भतीजे जो अभी संवेदक बने हुए हैं उन पर कार्य पर अनियमितता का लगाया आरोप

गणेश झा

पाकुड़:पाकुड़ मे लूट मची है अगर किसी ठेकेदार और अभियंता को लूटना है तो पाकुड़ आना अति उत्तम समझते है ।सीतापहाड़ी गांव से बोष्टमडांगा गांव तक आरिओ विभाग से सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा मनमानी ढंग से निर्माण किया जा रहा है, जबकि उक्त सड़क पाकुड़ जिले(बोष्टमडांगा गाँव) का अंत पश्चिम बंगाल सीमा तक !

सदियों से इस सड़क खासकर वर्षात के समय पानी से डूब जाता हैं । वर्तमान में आरीओ विभाग से लगभग 3 करोड़ 37 लाख की लागत से बन रहा हैं।संवेदक सेफ आलम जो कि ग्राम विकास मंत्री(आलमगीर आलम) का अपना भतीजा हैं ! सड़क की ऊँचाई एंव चौड़ाई सही हो?पुँलिय( कैलभेल) जो बना हैं किसी ढंग का नहीं बना हैं?सड़क की चौढा़ई कितना फिट होगा ? उसका भी कोई अता-पता नहीं चल रहा है !

साईड पर योजना का कोई बोड नहीं लगा हैं ! बीच-बीच पुँलिया केलभेट भी सही नहीं बना हैं ।मुझे विशेष सूत्रों से पता चला की संवेदक द्वारा आधा-अधूरा काम किए करोडो़ रूपया की निकासी कर लिया है ।संवेदक वै मत सौचे कि अपना चाचा ग्राम विकास मंत्री हैं,जैसा-तैसा करके राशि निकासी कर लेंगें ।हम जैसा आम जनता का टैक्स क रूपया हैं ।

हिसाब तो गर्व से लेंगें ।विभागीय कार्यपालक अभियंता स्वंय सड़क की गुणवत्ता जाँच करें।आँल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मो0 आसराफुल शेख (अधिवक्ता) ने केन्द्रीय उच्च पदाधिकारीओं को यथा शीघ्र पत्रचार करेंगें ।यदि सही ढंग से सड़क निर्माण कार्य नहीं करते हैं तो बहुत ही जल्द उच्च स्तरीय जाँच कराएगें ।अगर जरूरत पढे़ तो उच्च न्यायालयों का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment