यदि हम समय के साथ स्वयं को नहीं बदले तो समय हमें बदल देगा: डाॅ. पूजा

रांची में यूनिसेफ व भारती ग्रुप अाॅफ एजुकेशन के सेमिनार में देश-विदेश से पहुंचे प्रतिनिधि

रांची

यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित तथा भारथी ग्रुप ऑफ एजूकेशन, मांडर, रांची के आतिथ्य में ग्लोबल चैलेंजेज विद न्यू अप्रोचेज ऑफ़ एजूकेशन- 2023 (GCNAE-2023) विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार के अंतिम दिन विद्या भारती एवं CBSE की रिसोर्स पर्सन डाॅ. पूजा ने टेक्नोलाॅजी इंटीग्रेशन इन टीचींग विषय पर अपने थीसिस की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने थीसिस में कई उल्लेखनीय बातों पर जोर देते हुए कहा कि तकनीकि के कारण ही आज पूरी दुनिया ग्लोबलाईज हुई है। अतः शिक्षा के क्षेत्र में अब पारंपरिक शिक्षण पद्धति को छोड़कर हमें ब्लेंडेड एजुकेशन को अपनाना ही होगा। विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वानों के बीच इस सेमिनार का आयोजन किया गया था जिनके बीच डॉ. पूजा ने अपने थीसिस की प्रस्तुति दी। सभी विद्वानों ने एक स्वर में उनके इस थीसिस की सराहना की। उपस्थित विद्वानों द्वारा कई जिज्ञासा भरे प्रश्न भी पूछे गए जिसका जवाब डाॅ. पूजा ने बड़े ही दक्षतापूर्वक दिया। मालूम हो कि डाॅ. पूजा गूगल की सर्टिफाइड एजुकेटर भी हैं जिसके कारण तकनीक की कई बारीकियों के बारे में भी लोगों को बताया। इस सेमीनार में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अजीत कुमार सिन्हा, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. तपन कुमार शांडिल्य, शिक्षाविद डाॅ. आरके मोहालिक, पुलिस उपाधीक्षक विकास चन्द्र श्रीवास्तव, संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती छवि सिन्हा, सचिव नितिन परासर, शैक्षणिक सचिव दीपाली परासर, शिक्षाविद मनोज कुमार गुप्ता, रांची विवि के डीएसडब्लू. डाॅ. सुदेश कुमार साहु, प्रख्यात लोकगायक पद्मश्री मुकुंद नायक, शिक्षाविद डाॅ. डीएन सिंह तथा डाॅ. कमल किशोर बोस समेत विभिन्न महाविद्यालयों तथा तकनीकि शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन रूप से ग्रीस के प्रसिद्ध शिक्षाविद डाॅ. रानिया लौम्पो, हवाई द्वीप की रानी डाॅ. नादीया हारीहिरी समेत विश्व के कई अन्य देशों के शिक्षाविद भी इस सेमीनार में अपने विचारों को साझा किया। डाॅ. पूजा के इस उपलब्धि पर विद्या भारती के अधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष तथा गर्व का वातावरण व्याप्त है। विद्या भारती के कई अधिकारियों तथा शिक्षाविद उन्हें लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment