*पैसा लेकर आवास नहीं निर्माण करने वाले बीचगढा पंचायत सबसे आगे*
संवाददाता
मोहनपुर: गरीब और असहाय लोगों के लिए सरकार की ओर से प्रत्येक गरीबों असहाय लोगो के पास उनका अपना पक्का घर हो इसके लिए गरीबों को चुन चुन कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा लिहाजा उन लोगों ने इस योजना में काफी ज्यादा घपलेबाजी कर रहे हैं।
प्रखंड के 28 पंचायत में 1308 आवास अधूरे हैं। जिन्होंने आवास योजना की राशि उठाव करने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं करने वाले लोग को प्रखंड कार्यालय की ओर से संबंधित पंचायत के लाभार्थियों को चिन्हित कर राशि की वसूली की जाएगी । इसको लेकर प्रखंड अधिकारी द्वारा सूची तैयार कर रहे, साथ ही उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर की तैयारी चल रही है और सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जाएगा।
मोहनपुर प्रखंड में वर्ष 2016 में शुरुआत हुई। थी। पिछले 5 वर्षों में 13044 स्वीकृति हुई जिसमें 11736 लाभुकों ने आवास पूर्ण किया । जबकि 1308 अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। घोंघा पंचायत के पुराना बागरा गांव लाभुक शंभू महतो के नाम से 2020-21 योजना स्वीकृति मिली थी इसका नींव भी रखी पर आवास का निर्माण तो नहीं हुआ लेकिन 1 लाख 15 हजार की राशि जरूर निकासी कर ली।
उस पैसे को घर में लगाने की बजाय कहीं और खर्च कर डाला। बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी घर का निर्माण नहीं कराया। *राशि उठाकर घर नहीं बनाने वाले में सबसे आगे बीचगढा पंचायत* राशि उठाकर घर नहीं बनाने वाले में सबसे आगे बीचगढ़ा पंचायत के लाभुक है। पीएम आवास योजना के तहत पहली किस्त लेने के बावजूद भी 85 लाभुकों ने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया।
*क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी*आवास पूर्ण कराने को लेकर लगातार लाभुकों को प्रेरित किया जा रहा है। अगर इसके बावजूद भी पूर्ण निर्माण नहीं करते हैं। लाभुकों को चिन्हित कर राशि की वसूली की जाएगी साथ ही उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर की भी तैयारी चल रही है और सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जाएगा।
————————————डॉ विवेक किशोर, बीडीओ मोहनपुरपंचायत – स्वीकृति- अधूरा आवास
1.बिचगढ़ा – 579 - 85
2.बंका – 639 – 46
3.मोरने – 484 – 51
4.रघुनाथपुर – 606 – 58
5.झालर – 530 – 69
6.बारा – 473 – 79
7.पोस्तवारी – 412 – 44
8.मल्हारा – 316 – 21
9.सरासनी – 338 – 30
10.घोंघा – 397 – 63
11.जमुनिया – 580 – 49
12.कटवन -656 – 71
13.दहीजोर – 279 – 31
14.बाघमारी किता खरवा -381 -31
15.बलथर – 671 – 38
16.बांक – 421 – 70
17.घुठिया बड़ा आसना – 379 – 30
18.हरकट्टा – 396 – 25
19.मेदनीडीह – 368 – 48
20.रढ़िया – 484 – 54
21.सूअरदेही – 299 – 28
22.ताराबाद -528 – 35
23.भिखना -497 – 81
24.नयाचितकाठ - 565 – 11
25. तुम्बाबेल -589 – 33
26.ठाढियारा – 275 – 22
27. झारखंडी -497 – 44
28.चकरमा – 455 – 61