मजदूरों के हक़ अधिकार के लिए सभी तरह के आन्दोलन लड़ने को तैयार : दीपनारायण सिंह

गोमो। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत केकेसीएम साइडिंग में कार्यरत केजुवल मजदूरों को दो माह(अप्रैल-मई) का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर एक दिवसीय चक्का जाम किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह उपस्थित हुए।इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपनारायण सिंह ने कहा कि हमलोग शांति प्रिय लोग है गांधी को मानने वाले लोग है । हमलोग शांतिपूर्ण ढंग से मजदूरों को बकाया भुगतान की मांग को लेकर एक चक्का जाम किया गया। बकाया नही मिलने के कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मजदूरों की स्थिति को देखते हुए मजदूरों का बकाया भुगतान किया जाय अन्यथा अनिश्चित कालीन ट्रांसपोर्टिंग चक्का जाम रहेगा। अगर मजदूर हित मे मजदूरों का बकाया भुगतान नही हुआ तो जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद के माध्यम से देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में आवाज उठाया जाएगा । कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चंद्र गोप , जिला सचिव इंदल सिंह , बालमुकुंद सिंह , अगनु कुम्हार , अर्जुन कुम्हार , राजू रवानी , मुकेश सोनार , प्रदीप रवानी , किसना रवानी , सुरुन्द्र विश्वकर्मा , चंदन गुप्ता , नकुलवा देवी , भोला सिंह , उर्मिला कुमारी , युमना प्रसाद , पिंटू भुइया , शिवनारायण कुम्हार , अरुण कुम्हार , अशोक दास , मिना देवी , सुजाता सिंह , व्रती देवी , भारती देवी , फूलमती देवी आदि दर्जनों मजदूर उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment