संवाददाता
बड़कागांव।बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दैनिक बाजार बड़कागांव बैंको व बाजारों के समीप मोटरसाइकिल की डिक्की से पैसा उडा लेने की घटनाओं को लेकर हमेशा शिकायतें मिलती आ रही थी जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखलाइ है। शनिवार को छापामारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पैसे , मास्टर चाबी, मोटरसाइकिल एवं अन्य सामग्री के साथ पकड़ा है। मामले लेकर बड़कागांव थाने में 10 जून 2023 को कांड संख्या 173/23 की धारा 379 भदावि व अन्य कांड दर्ज किया गया है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बैंकों में रेंकी कर चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य जितेन्द्र बंजारा उर्फ जितेन्द्र कुमार यादव (52) पिता बेनी बंजारा नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ जिला कटिहार (बिहार) निवासी को आईडीबीआई बैंक के पास से गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अनुसंधान में यह बात आया कि गैंग के सदस्य बैंक में ग्राहक बनकर लोगों के पैसे निकालने की रेंकी करते थे और बाहर में मौजूद अपने अन्य सदस्यों को इसकी सूचना देते थे और फिर घटना को अंजाम देते थे ।
यह बात गिरफ्तार किए गए कोढ़ा गैंग के सदस्य ने स्वीकार की है ।इस गैंग में जितेंद्र बंजारा उर्फ जितेन्द्र कुमार यादव व अन्य तीन सदस्यों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता था।पुलिस ने किया आरोपी के पास से सामग्री बरामदवही कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य जितेन्द्र बंजारा उर्फ जितेंद्र कुमार यादव के पास से दो कीपैड मोबाइल, तीन अलग-अलग बैंकों का पासबुक, एक मटमैला रंग का थैला ,एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ,तीन मास्टर चाबी, एक फर्जी आधार कार्ड ,सहीत इनके पास से नगद ₹44230 की बरामदगी की गई है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से बड़कागांव थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे।