गोमो। गोमो के आजाद नगर चैता रोड में स्थित कृष्णयन डेवलोपर्स द्वारा शुक्रवार को भूमि पूजन कराने के दौरान जमीन के रैयतों द्वारा हंगामा किया गया। इस दौरान भूमि पूजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को रैयतों के विरोध एवं तोड़फोड़ के कारण बिना उद्घाटन किए वापस लौटना पड़ा। मामला है गोमो के पुराना बाजार के रहने वाले चर्चित बिल्डर पंकज अग्रवाल द्वारा आज आजाद नगर के तेहराटांड़ में जमीन प्लॉटिंग कर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें विधायक जी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन उक्त जमीन के रैयतों ने उद्घाटन का विरोध किया। कहा की इस जमीन में हमारा हिस्सा है। हमने अभी जमीन को बेचा नही है। बिल्डर से जो बात हुई है अभी तक पूरा नहीं हुआ है। रैयतों का कहना है कि हमारा जमीन चैता मौजा खाता नंबर 174 से संबंधित 70 प्लॉट में 15 प्लॉट मेंहदी मंडल के निज अंश में दखल है एवं 13 प्लॉट में इजमाज हिस्सा है। हमारी सभी प्लॉट का एक तरफ से सेटल कर देना था। जहां पर हमारा अधिक प्लॉट एवं अंश है। किंतु हम लोगों को एक तरफ गड्ढा में जमीन देकर जमीन को चारों तरफ से घेरा बंदी करने का काम किया जा रहा है। इसी कारण हमलोग विरोध कर रहे हैं। वहीं इन सारे मामले के बारे में बिल्डर पंकज अग्रवाल से पूछने पर उन्होंने बताया कि चैता मौजा में खाता नंबर 174 में जमीन ली है। जिसमें 4 दादा के परिवार का हिस्सा है। जिसमें 3 दादा के परिवार से जमीन रजिस्ट्री करवाया गया है। और एक दादा के परिवार का 20% उन लोगों ने भी रजिस्ट्री की है। बाकी लोगों से भी सेटलमेंट की बात चीत चल रही है। कई बैठक भी की गई है। रविवार को फिर घुनघुसा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी नारायण की मौजूदगी में फिर से बैठक होगी। हम हर तरह से सेटलमेंट को तैयार हैं।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...