आंधी तूफान में कहीं विशालकाय पेड़, कहीं पेड़ों की डालियां टूट कर गिरी
पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित, विद्युत आपूर्ति पुरी तरह ठप
हजारीबाग। गुरूवार को मेघ गर्जन के साथ आई आंधी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के बूंदो के साथ ओले के छोटे छोटे टुकड़े भी जमीन पर गिरे। इस आंधी बारिश में आम के पेड़ों मे लगे फलों को भारी नुक़सान हुआ। आंधी में आम के ज्यादातर फल टूटकर जमीन पर बिखर गए। इतना ही नही, खेतो मे लगे साग सब्जियों को भी क्षति पहुंची है।
कई घरों के ऊपर लगे एसबेस्टस शीट उखड़ कर जगह से बेजगह हो गए। अचानक आए आंधी तूफान में कई विशालकाय पेड़ टूटकर गिरे कहीं पेड़ों की डालियां सड़कों और बिजली पोल-तार पर टूटकर गिरने से विद्युत आपूर्ति सहित यातायात भी बाधित हुई बड़े-बड़े पेड़ों के टूटकर गिरने से बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें 11 केवीए सहित 33 केवीए के बिजली के पोल तार टूट कर गिर गए जिसके कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई आंधी तूफान के कारण बिजली के पोल तार टूटकर गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है फिलहाल विद्युत आपूर्ति बहाल होने का अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। बहरहाल, अचानक आए आंधी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुई है।