गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत उत्तर पंचायत गोमो के मुखिया संजय सिंह ने बिरसा टाइम संवाददाता को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि पंचायत का चहुंमुखी विकास करना और पंचायत वासियों की सेवा एवं यथा संभव उनका सहयोग और सहायता करना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य और उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पंचायत वासियों ने मुझ पर भरोसा जताते हुए मुझे मुखिया बनाया है। तो मैं भी अपने द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर उनकी आशाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहा हूं और आगे भी करूंगा। उन्होंने कहा कि पानी बिजली सड़क शिक्षा स्वास्थ एवं अन्य क्षेत्रों में जहां कहीं भी समस्या है उन्हें चिन्हित कर के दूर करने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं का संचालन धरातल पर होगा। और पंचायत वासियों को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से अधिकतम संख्या में लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...