रामजी साह
रामगढ़ में गुरुवार को अलग अलग सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गया। तीन लोगों की मौत बारात से लौटने तथा जाने क्रम में हो गया। जानकारी के अनुसार विगत बुधवार को महुबना पंचायत के कटहल डीह से सरुवा से बारात पोडेयाहाट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बुधवार की दैर रात बारात से जाने क्रम में रामगढ़ हंसडीहा सड़क मार्ग के भालसुमर मोड़ के पास एक डीजे लोड पिकअप वैन ने बारात जा रहे बाइक में बैठे दो लोगों को जोरदार टक्कर मारी जिससे घटना स्थल में ही बाइक चालक हराधन राय की मौत हो गया।
जबकि बाइक के पिछे बैठै सुरेश राय गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं सुचना पर रामगढ़ पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा धायल सुरेश राय को इलाज हेतु दुमका फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल सुरेश राय को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रैफर कर दिया जहां रास्ते में सुरेश राय की मौत हो गई ।
वहीं पौडेयाहाट थाना क्षेत्र पहाड़पुर से ही शादी के बाद बस बरातियों को लेकर रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुबना कटहलडीह के रवाना हो गई।बस रामगढ़ गुहियाजोरी सडक मार्ग के पथरिया के पास जेसे बाराती बस गुरुवार की शुबह पथरीया पहुंची एक बाराती गाड़ी से उतरने के लिए बस रुकवाया बस हल्का हल्का सुलो हुआ एक बाराती बस से कूद गया और उक्त बाराती का सिर बस के पिछे पहिया में घुस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई मृतक का नाम चिगड राय उम्र 42 है जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव का रहने वाला बताया जाता है।।
वहीं घटना के बाद बस चालक अन्य बारातियों को लेकर भाग गया।बाद में मृतक के परिजनों तथा आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की शुभ 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक सड़क को जाम कर कार्यवाही की मांग तथा मृतक के परिजनों के लिए मुवावजा में की मांग हेतु 6 घंटा रामगढ़ गुहियाजोरी सडक जाम कर दिया।वहीं भीड़ को पुलिस के काफी समझाने के बाद जाम हटी।
बाद में सीओ रामगढ़ द्वारा कर्मचारी के माध्यम से मृतक के परिजनों को को तत्काल 10,000 नगद सहायता दिया गया तथा हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया।वहीं एक ही बारात में शामिल होने जा रहे बाइक में बेठे दो सवार और शादी के बाद से लौट रहे एक बाराती समेत तीन लोगों की मौत हो गई , बहरहाल पुलिस तीनों की शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा है , पुलिस डीजे लोड पिकअप वैन को जप्त कर लिया तथा बाराती बस की खोजबीन जारी है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।