धनबाद जिला के बैंक बीसी और कॉर्पोरेट बीसी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला ।

गोमो। प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार धनबाद अंचल के अन्तर्गत धनबाद जिला के बैंक बीसी और कॉर्पोरेट बीसी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला/ कैप्सूल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आर एस ई टी आई धनबाद में 15 अप्रैल 2023 को संपन्न हुआ , कार्यक्रम की अध्यक्षता उप आंचलिक प्रबंधक कृष्ण जीवन सिंह ने की जिसमें उन्होंने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा दी जाने वाली बैंक के 46 प्रॉडक्ट्स की सेवा के बारे में बताया एवं उनसे आम ग्राहक को किस तरह लाभ पहुँचे इसके बारे में भी बहुत सारी जानकारियाँ दी । इसके साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया की जिस तरह सरकार अपनी योजनाओं को बैंक के माध्यम से पहुँचानी चाहती है ठीक उसी तरह हमारा भी कर्त्तव्य है कि आम ग्राहकों को ज़्यादा से ज़्यादा बैंक की योजनाओं का लाभ मिलें एवं उन्हें बैंक जाने की ज़रूरत ना पड़े उसके लिए हमारे बैंक मित्र हमेशा उनके लिए हर संभव मदद करने को तैयार रहें आप सभी से यही आग्रह है की ज़्यादा से ज़्यादा बैंक की योंजनाओं को आम जानता तक पहुँचाएँ और अपने आस- पास सभी लोगों तक भी सभी योजनाओं से जागरूक करें उप आंचलिक प्रबंधक द्वारा बैंक बीसी एवं कॉर्पोरेट बीसी को होने वाले संबंधित समस्याओं के लिए उनके समक्ष बातचीत किया गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सामाधान कर दिया जाएगा । आंचलिक कार्यालय से विपणन अधिकारी अंकिता आहुजा द्वारा बैंक ऑफ़ इंडिया की कई सारी योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमें पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना , पीएमजेडीडीवाय, पीएमजेजेबी, एनपीएस के बारे में विस्तारपूर्वक बहुत सारी जानकारियाँ प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम 130 बैंक बंधु उपस्थित थे एवं आंचलिक कार्यालय से कृषि वित्त विभाग से मुख्य प्रबंधक अनुज कुमार , वित्तीय समावेशन विभाग से शिवनन्दन प्रसाद एवं सुश्री रूमा एवं आरसेटी के निदेशक समीर कुमार दूबे उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment