सिंगदाहा शिव मंदिर में चड़क पूजा की धूम ।

दीप नारायण सिंह ने भगवान शिव की उपवास कर भोक्ता खुंटा में भोक्ता झुका

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सिंगदाहा पंचायत के सिंगदाहा गांव में चड़क पूजा (भोक्ता पर्व) धूमधाम से मनाया गया। तीन दिवसीय भोक्ता पर्व के अंतिम दिन 27 जोड़ी भोक्तिया भगवान शंकर का उपवास रख कर भोक्ता खुंटा में भोक्ता झुका। इस दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने पूरे विधि विधान से भोक्ता पोरब कर भगवान शंकर को खुश करने के लिए भोक्ता खुंटा में भोक्ता झुका। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि भोक्ता पोरब झारखंड के छोटा नागपुर क्षेत्र का ऐतिहासिक पर्व है। भोक्ता पोरब को चड़क पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इसमें भगवान शंकर का आराधना की जाती है। यह पर्व कहीं चेत संक्रांति तो कहीं पहली बेसाख को मनाया जाता है। गांव – समाज में सुख, शांति और समृद्धि हो, और आने वाले वर्ष में अच्छी खेती हो इसके लिए पूरे श्रद्धा और नियम के साथ भगवान शिव का आराधना कर इस त्योहार को किसान मनाते हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में महिला, पुरूष व बच्चे पूजा में शामिल हुए। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि हरिचरण निराला, पंचायत समिति प्रतिनिधि ललित दास, संतोष साव, मनजय साव, विकास पांडे, उत्तम दत्ता, आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment