निर्धारित रूट पर जुलूस निकालें व डीजे पर रहेगी सख्त प्रतिबंध-ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार
कटकमसांडी (हजारीबाग) रामनवमी पर्व में विधि व्यवस्था और शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाए जाने को लेकर बूधवार को पेलावल ओपी परिसर में जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने किया।
मौके पर उन्होने कहा कि रामनवमी का जुलूस निर्धारित रूट पर पर निकालें। जुलूस में डीजे पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। उन्होने आगे कहा कि अपने मकान के सामने सड़क पर पड़े ईंट, पत्थर, छर्री व बालू हटा लें और पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षरश: पालन करें। अन्यथा चिन्हित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह से बचें और किसी भी अनहोनी की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दें।मौके पर पूर्व जिप प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम ने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ साथ समाज के जिम्मेदार लोगों को भी जुलूस के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की जिम्मेवारी होती है। उन्होने पुलिस प्रशासन से नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।
उन्होने अखाड़ाधारियों से अपील किया कि रमजान का समय है। आप ऐसे समय पर जुलूस निकालें, जिससे नमाजियों को दिक्कत न हो। मौके पर वीरेंद्र कुमार बीरू, सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक निसार खान, पंसस प्रदीप मिश्रा, मनीष ठाकुर, मुखिया अकबर हुसैन, मुखिया अनवारूल हक, हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष साहिद हुसैन, अशोक राणा, पंसस प्रतिनिधि राजू खान, मो. कमालुद्दीन, महबूब आलम, परमेश्वर प्रसाद मेहता, अजय राणा, रंजीत रजक, पंसस जहांगीर अली, एजाज अहमद, तस्लीम अंसारी उर्फ दारोगा, अजय साव, अब्दुल लतीफ, अशोक राणा, धनेश्वर साव, ओबैदुल्लाह मल्लिक, रहमतुल्लाह, शाहजहां सहित दर्जनों जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन, लाइसेंसधारी व अखाड़ाधारी मौजूद थे।