उग्रवाद प्रभावित नेरो मध्य विद्यालय में सहयोग फाउंडेशन द्वारा बच्चों के बीचबांटा गया पाठ्य सामाग्री ।

उग्रवाद प्रभावित नेरो मध्य विद्यालय में सहयोग फाउंडेशन द्वारा बच्चों के बीचबांटा गया पाठ्य सामाग्री ।गोमो। मध्य विद्यालय नेरो के प्रांगण में बुधवार को सहयोग फाउंडेशन धनबाद इकाई के अध्यक्ष नीतू तिवारी, उपाध्यक्ष पूजा क्रांतिकारी, संरक्षक अंजू कटेसरिआ, रिंकू सिंह, मीनाक्षी सेन एवं कार्यकारिणी सदस्यगण अपने पूरे लावलश्कर ,जोश- खरोश के साथ पहुंचे। उद्देश्य था सुदूरवर्ती पारसनाथ के वनाच्छादित क्षेत्र के स्कूल तक पहुंचना। छात्रों में पढ़ने के भाव को जगाना, अभिभावकों में विद्यालय के प्रति और बच्चों के प्रति समर्पण के भाव को उत्पन्न करना और बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सहायक सामग्रियों का वितरण करना। सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय आने और नियमित पोशाक में उपस्थित होने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष पूजा क्रांतिकारी ने नए इनोवेशन पर कैसे फोकस किया जा सकता है उसके महत्व को बताया। कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से प्रभारी प्रधानाध्यापक कनक कांति मेहता एवं प्रति नियोजित सहायक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। विद्यालय को समर्थन दे रहे स्थानीय बेटियां सुश्री चमेली कुमारी, सुश्री काजल कुमारी, सुश्री पिंकी कुमारी उपस्थित थी। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से महेंद्र महतो ललिता देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। जनप्रतिनिधि की भागीदारी में नेरो पंचायत के युवा मुखिया उमेश कुमार महतो ने सभी आगंतुक अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा की विद्यालय के प्रति गांव वालों का सोच बदल रहा है और अब धनबाद शहर स्थित सहयोग फाउंडेशन जैसी संस्थाएं विद्यालय के भविष्य को संवारने के लिए तत्पर हैं तो निश्चित तौर पर विद्यालय अपना नया इतिहास लिखेगा बच्चों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वहीं फाउंडेशन की ओर से विद्यालय के लिए सैनिटाइजर, और हैंड वाश उपलब्ध कराए गए। आज उपस्थित सभी 112 बच्चों को चॉकलेट ,बिस्कुट, कुरकुरे, कलम, कॉपी और आकर्षक उपहार दिए गए।

Related posts

Leave a Comment