गणेश झा
माह जनवरी-2023 में किये गए कार्यो की समीक्षा के उपरांत सभी थाना/ओपी प्रभारी को निम्नांकित आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया.
. 31.03.2023 तक लम्बित कांडो की संख्या 498 से 450 करने एवं 2018 के पूर्व से लम्बित कांडो के निस्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया साथ ही फरवरी माह में लम्बित कांडो के निष्पादन हेतु सभी थाना प्रभारी को टास्क देते हुए प्रत्येक सप्ताह में 10 लम्बित कांडो की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
2. लम्बित साइबर क्राइम से संबंधित कांडो के निस्पादन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर को समीक्षा कर लापरवाह पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु अनुसंशा के साथ प्रतिवेदन की मांग की गई।
3. निस्पादित कांडो में final form एवं अंतिम ज्ञाप कटवाने हेतु निर्देश दिया गया।
4.अवैध कोयला/बालू एवं पत्थर के उत्खनन एवं परिवहन तथा लॉटरी/जुवा पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी गई।
5. प्रतिदिन सुबह में 08 से 10 बजे तक थाना के सभी पदाधिकारी रोल कॉल में बैठकर डायरी इत्यादि का लेखन कार्य करने एवं थाना प्रभारी द्वारा सभी पदाधिकारी को टास्क देने तथा कांड के अनुसंधान में आ रहे समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श करने हेतु निर्देश दिया गया।
06. सड़क सुरक्षा के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन करने एवं थाना क्षेत्र में स्कूल में जाकर एवं गांव में सहयोग समिति का अयोजन कर सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, मानव तस्करी तथा नशा पान से होने वाले क्षति के संबंध में जागरूक करने एवं आम जनता से बेहतर सम्बंध स्थापित करने हेतु निर्देश दिया गया।
07.लंबित परिवाद पत्र/e.office/JOFS/पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन का निष्पादन निर्धारित समय में करने हेतु निर्देश दिया गया।
08.QR petroling/QR Bit Petroling प्रक्रिया को लागू करने हेतु थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया।
9.चोरी/ गृहभेदन/मोटर साइकिल चोरी जैसे घटनाओं पर रोक लगाने एवं कांडो का उधभेदन करने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया।
10. थाना क्षेत्र में भ्रमणशील PCR Van/Petroling party एवं थाना में प्रतिनियुक्ति गार्ड को नियमित जांच हेतु परिचारी प्रवर/ पु. नि. प्रभाग को निर्देशित किया गया।