हजारीबाग। पगमिल स्थित फहीमा अकेडमी में गुरुवार को साइंस एग्जीबिशन, नो फायर कूकिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति, नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की और आरोग्यं अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया वेलकम डांस में बेटियों को मौका दो ,तेरी मिट्टी ट्रिब्यूट टू पुलिस, मोटिवेशनल डांस, ट्रिब्यूट टू कोरोना वारियरस, घाघरा सॉन्ग ,मिक्स सॉन्ग ,हर तरफ हर जगह गाने का आयोजन किया गया ।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । साथ ही छात्र – छात्राओं के अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया । साथ ही एसडीपीओ महेश प्रजापति और नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की ने छात्र-छात्रों द्वारा बनाए गए साइंस मॉडल ,नो फायर कूकिंग में बनाए गए पकवान और जूनियर छात्र-छात्रों द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुओं को देखा और मार्किंग कर प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान को चुना जिसमें साइंस एग्जीबिशन में प्रथम स्थान हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी कक्षा 4 के छात्र हादी अली, द्वितीय स्थान एंटी स्लिप अलार्म फॉर ड्राइवर कक्षा आठ और तृतीय स्थान इनोवेशन इन ट्रांसपोर्ट कक्षा 7 को मिला ।
नो फायर कूकिंग में प्रथम स्थान कक्षा 6 और कक्षा 8 द्वितीय स्थान नंबर 6 और तृतीय स्थान 7 को मिला । आर्ट एंड क्राफ्ट में प्रथम स्थान अर्ली ह्यूमन लाइफ ,द्वितीय स्थान ट्रैफिक सिग्नल ,तृतीय स्थान कोरोनावारियरस को मिला। तत्पश्चात एसडीपीओ महेश प्रजापति ने बच्चों तथा विद्यालय की सफलता हेतु दिन दूना रात चौगुनी तरक्की करने की शुभकामनाएं दी।
फहिमा एकेडमी के प्राचार्य फरहा फातमी और निदेशक अहमद अली ने छात्रों के मॉडल, नो -फायर कुकिंग के पकवान और आर्ट एंड क्राफ्ट के वास्तुओं को खूब सराहा और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस कार्य के सफल संचालन में हसरत अली, आकाश उपाध्याय,रौशन अग्रवाल ,दीपक मेहता ,मोहिउद्दीन ,महताब आलम , मोहम्मद शफीक ,अनिकेत कुमार ,अभिषेक राज,सालेहा एवं मनोज कुमार प्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।