रामगढ़:इन दिनों रामगढ़ में विभिन्न नदी घाटों से दिन के उजाले में बालु माफिया बालु उठाव कर बालु प्रति ट्रेक्टर दो हजार से तीन हजार प्रति ट्रेक्टर बालु बेचकर माला माल हो रहे हैं ।बालू माफिया सरकारी भवन निर्माण के अलावा नीती क्षेत्रों में भी बालु बेचकर माला माल हो रहे हैं ।
प्रखंड के नोखेता पंचायत के मवि नोखेता के पास मनरेगा तथा बालविकास परियोजना की संयुक्त मदद के 10,00000दस लाख रुपए की राशि से नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण लोकल नदी के घटिया बालू से कराया जा रहा है।
इन दिनों रामगढ़ प्रख़ंड के कारुडीह पंचायत के बाशलोई नदी , डांडो पंचायत के केंदुवा नदी,तथा अमरपुर पंचायत के भंडारों और रैना नदी घाटों से रात और दिन के उजाले में ट्रेक्टर से सरकारी भवन निर्माण ,नाली निर्माण,पुलिया निर्माण, गार्डवाल निर्माण आदि योजनाओं में धरल्ले से लोकल नदी के घटिया बालू का से निर्माण कार्य हो रहा है।