सीओ ने ठाडी रेलवे क्रासिंग के पास दस हजार पांच सौ घनफुट अबैध डंप बालु किया जप्त

रामजी साह(रामगढ़)

प्रख़ंड के बालु माफिया का एक छत्र राज्य चल रहा है ।बालु माफिया रामगढ़ प्रख़ंड के अमरपुर पंचायत के भंडारों रैडा नदी नदी घाटों से नोनीहाट, सहेजना अमरपुर ,रैडा ,भतोडिया ऐ,चीनाडंडाल, लतबेरवा पंचायत के रेलवे क्रासिंग के पास समेत दर्जनों जगहों में अबैध बालु डंफ कर बालू को ट्रक पर तिरपाल से ढककर बिहार भेजकर चांदी काट रहे हैं और सरकार को हर माह लाखों रुपये का चुना लगा रहे हैं।ऐसा नहीं है कि प्रशासन को मालूम नहीं है सब मालूम होते हुए प्रशासन बेखबर है वहीं गुप्त सुचना पर रामगढ़ सीओ कमलेंद्र सिन्हा लतबेरवा पंचायत के के ठाडी रेलवे क्रासिंग के पास लगभग दस हजार पांच सौ घनफुट डंप अबैध बालु को जप्त कर लिया। सीओ ने स्थानीय ग्राम प्रधान हितेश मांझी से पुछताछ करने पर ग्राम प्रधान ने सीओ को बताया कि ठाडी गांव के मदन वैद अबैध बालु का कारोबार करता है और मदन वैद ने ही अबैध बालू डंप कर रखा है । सीओ नेअबैध बालू को ग्राम प्रधान हितेश मांझी को जिमानामा दिया।तथा सीओ ने मौके पर मौजूद हंसडीहा पुलिस को ग्राम प्रधान हितेश मांझी के लिखित ब्यान के आधार पर दस हजार पांच सौ घनफुट अबैध बालू की जप्ती सुची पुलिस को सौंपकर बालू माफिया मदन वैद के खिलाफ सुसंगत धारा के साथ एफआईआर करने का आदेश दिया।मौके पर सीओ कमलेंद्र सिन्हा,कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार ग्राम प्रधान हितेश मांझी,तथा हंसडीहा पुलिस मौके पर मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment