सुस्मितहिरणपुर ( पाकुड़) पाकुड़ खाद सुरक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को हिरणपुर बाजार के दुकानों में ताबड़तोड़ खाद्य सामग्रियों एवं निर्मित भोज्य पदार्थों दर्जनों दुकानों की जांच किया।जांच के क्रम में डेहरु यादव के मिष्ठान दुकानों से एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स तो शिबू मारवाड़ी के किराना दुकान से बिना लेवल के चाऊमीन आदि को शील कर जांच के लिए भेजें, एवं आवश्यक चेतावनी सहित मार्गदर्शन भी दुकानदारों को देते गए।*क्या कहते हैं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी*खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर प्रसाद हेंब्रम ने बताया कि एक दुकानों में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक्स प्राप्त हुआ है जिस पर फाइन के लिए कार्रवाई की जाएगी वही हिरणपुर के अधिकतर दुकानों में पेपर के दोना पर खाना परोसा जा रहा है जिसे बंद करने और चेतावनी देकर छोड़ा गया, वही बिना लेवल के प्रोडक्ट को सील कर जांच के लिए भेजा जाएगा।उक्त जांच अभियान में हिरणपुर थाना के एस आई अरविंद राय पुलिस बल एवं खाद सुरक्षा विभाग के कई कर्मी शामिल थे जांच हिरणपुर बाजार से लेकर रानीपुर मोर तक की गई।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...