सिंगल वेंडर के विरोध में और बकाया भुगतान को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा को अवगत कराया

पाकुड़: सिंगल वेंडर के विरोध में और बकाया भुगतान की मांग को लेकर पाकुड़ जिले के ट्रांसपोर्टर्स मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पतना स्थित आवास व कार्यालय में मिले। ट्रांसपोर्टरों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा को अवगत कराते हुए कहा कि पाकुड़ जिले में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के एमडीओ डीबीएल के द्वारा सिंगल वेंडर सिस्टम करने की बात कही जा रही है। स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का रोजगार छिन जाएगा। ट्रांसपोर्टरों ने सीएम को अवगत कराया कि एमडीओ लेने के बाद जय मां तारा ट्रांसपोर्ट को ट्रांसपोर्टिंग का काम सिंगल वेंडर देने की बात कह जा रही है। सभी ट्रांसपोर्टरों को जय मां तारा ट्रांसपोर्ट के अधीन अपनी हाईवा चलाने की बात कही जा रही है। इस बात पर सीएम ने कहा कि यहां आउटसोर्सिंग पर आउटसोर्सिंग के फैसले पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया, और ट्रांसपोर्टरों को आश्वस्त किया कि यह सब नहीं चलेगा। आप लोगों के साथ न्यायसंगत निर्णय लिया जाएगा। ट्रांसपोर्टरों ने पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में बकाया ट्रांसपोर्टिंग का काम का भुगतान लंबित रहने के बात से भी अवगत कराया। इस पर सीएम ने संज्ञान लेते हुए कहा कि इस विषय को गंभीरता से ली जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की दिशा में आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी ट्रांसपोर्टरों के साथ न्याय संगत निर्णय लिया जाएगा। मौके पर ट्रांसपोर्ट अनिल मुर्मू, राजू मुर्मू, योगेश मरांडी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद शेड्यूल, अमरजीत भगत, बबलू भगत, राहुल सिंह सहित दर्जनों ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment