बिरसा टाइम्स ब्यूरो:- रिखिया थाना क्षेत्र के ताराबाद गांव में गेहुं की फसल चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिससे फसल के मालिक द्वारा गाय को अपने घर में बांध दिया गया था. जिन्हें छुड़वाने के लिए ग्राम पंचायत मुखिया से कहा गया लेकिन नहीं छोड़ा फिर उसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. थाना में भी गाय मालिक विकास दास के द्वारा फसल की कीमत देने को तैयार हुआ, लेकिन थाना ने इस पर कोई ध्यान नही दिया. जिसके बाद युवक विकास दास ने 100 नंबर पर डायल कर शिकायत की. जिसको लेकर थाना प्रभारी को गुस्सा आ गया. जिसके बाद रिखिया थाना प्रभारी अविनास गौतम ने युवक को बुलाकर बेरहमी से पीट दिया. जिसके बाद युवक इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. इसको लेकर पीडित युवक विकास दास ने बताया फसल चलाने को लेकर विवाद हुआ था जिनकी शिकायत ग्राम पंचायत मुखिया को किए लेकिन उनकी बात नहीं मानी फिर हम रिखिया थाना प्रभारी को सूचना दिए लेकिन गाय नहीं छोड़ा, जिसके बाद में 100 डायल नंबर पर कॉल कर शिकायत किए जिसके बाद रिखिया पुलिस के द्वारा मुझे थाना बुलाया गया एवं मारपीट बेरहमी से किया.
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...