*संवादाता चरही*
रविवार को चरही पुलिस द्वारा अवैध कोयला लदे पिकअप वैन को पकड़ा गया। चरही पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी की रविवार की सुबह हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को मिले गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गयी। चरही पुलिस ने बताया की सफेद रंग का बिना नम्बर वाला पिकअप वैन मांडू की ओर से आ रहा था, जिसे चरही पुलिस के गस्ती दल द्वारा पकड़ा गया। पिकअप वैन में 5 टन अवैध कच्चा कोयला जप्त किया गया। पिकअप के चालक सचिन कुमार ग्राम पगमल (पेलावल) का रहने वाला है वहीं एक अन्य व्यक्ति पवन मेहता ग्राम सूजी (पदमा) का रहने वाला है। पुलिस ने चरही थाना कांड संख्या 85/22 धारा 414/34,कोल माइंस एक्ट 30(ii) एवम वन अधिनियम 33 के तहत मामला दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें की चरही पुलिस लगातार अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर कार्यवाही कर रही है। कुछ दिन पहले भी चरही पुलिस द्वारा 42नम्बर में छापामारी कर बड़े पैमाने पर कोयले को जप्त किया था। *रात के अंधेरे में अब भी किया जा रहा है अवैध कोयले का कारोबार*शनिवार को मांडू वन पदाधिकारी द्वारा भी अवैध कोयला लदे एक 407 मिनी ट्रक को पकड़ा गया है। वही बड़कागांव वन पदाधिकारी ने भी छापेमारी अभियान चलाकर वन क्षेत्र के गोंदलपुरा और भेलवाटोंगरी से 30 टन अवैध कोयला जब्त किया है। इन कार्यवाहियों से वन विभाग अपना पीठ थपथपाने का काम कर रही है। परंतु अब भी अवैध कोयले का कारोबार वन क्षेत्र में चल ही रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गरगलिया, बस्केटवा, सेहदा और चपरी के जंगलों में अवैध कोयले का खनन कर प्रतिदिन दर्जनों ट्रेक्टर और अन्य वाहनों से परिवहन कर बरगैय्या, जोंकी, लोथरवा, तरवाटांड़, और चरही में स्थापित ईँट भट्टो में खपाने के साथ बाहर के मंडियों में भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इनसब में एक माहिर और नामचीन तस्कर का नाम सामने आ रहा है, जो गरगलिया गांव का बताया जा रहा है। यह तस्कर रात के अंधेरे में पुलिस और वन विभाग के आंखों में धूल झोंक कर अवैध कोयले की तस्करी को अंजाम दे रहा है।