पाकुड़ पुलिस ने की मिली बड़ी कामयाबी 20 किलो गांजा के साथ चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गणेश झl

पाकुड़/पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पधाधिकारी अजीत कुमार बिमल के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार नगर थाना पुलिस बल ने आज गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 6 बजे पाकुड़ रेलवे स्टेशन के चारों तरफ सिविल ड्रेस में पाकुड़ पुलिस ने अपना जाल बिछा कर ,प्राप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सुबह कामाख्यापुरी एक्सप्रेस ट्रेन से मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर पाकुड़ उतरने वाले हैं। जिसमें महिला भी शामिल है, ट्रेन के आते ही जिस बोगी की सूचना प्राप्त थी,उसमे से तीन पुरुष,एक महिला और एक बच्चा निकल कर मालगोदम की तरफ जाने लगे, पुलिस को कुछ शक हुई और इसी में वे सभी भागने लगे,लेकिन पुलिस ने दौड़ कर सभी को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया मादक पकड़ाये लोगों की तलाशी की गई जिसमे तालाशी के दौरान 1. सन्दु कुमार यादव के बैग से दो गांजा की पैकेट बरामद हुई, 2. शेख गुरफान के बैग से चार पैकेट गांजा बरामद हुई,3. मो० हनीफ के बैग से चार पैकेट बडल एवं 4. शोभा कुमारी के बैग से एक पैकेट बंडल गांजा बरामद की गई।सभी के पास से लगभग 20 किलो गांजा बरामद हुआ है,जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार चारों आरोपी को विधिवत कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।मौके पर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार,मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती,महिला थाना प्रभारी प्रीति कुमारी, एसआई विवेक दूबे, एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई संतोष कुमार, एएसआई,उपेंद्र यादव,एएसआई सुशीला मार्डी,एएसआई किशोर कुमार टुडू गस्ती बल में शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment