नियमित नहीं खुल रहे हैं कांजो और सिमरा आंगनबाड़ी केंद्र,जांच के बाद होगी कार्रवाई – सीडीपीओ

रामगढ़/रामजी-(प्रतिनिधि )

Po

रामगढ़

इन दिनों प्रख़ंड में दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित नहीं हो रहे हैं संबंधित पंचायतों के सुपरवाइजर क्षेत्र भ्रमण करने के बजाय अपने घरों में रहकर सरकार वेतन का आनंद ले रही है। जिसके कारण अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र राम भरोसे चल रहा है।जिसे देखने वाला कोई नहीं है।वहीं गुरुवार को कांजो पंचायत के सिमरा आंगनबाड़ी केंद्र 9,55बजे बंद दिखा जबकी कांजो हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र विगत तीन दिनों से बंद पड़ा है गुरुवार को भी कांजो हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र 9,50 में बंद पाया गया।जबकी केंद्र संचालन प्रात 8 बजे से दोपहर 1बजे तक सरकारी समय निर्धारित है। थकहारकर बच्चे केंद्र बंद देखकर वापस घर चले जाते हैं। इसके अलावा प्रख़ंड में अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल बेहाल देखा जा रहा। सुपरवाइजर या तो घर में रहते हैं या प्रख़ंड मुख्यालय स्थित बालविकास परियोजना कार्यालय में बैठकर वापस घर चले जाना इनका नियम बन गया है। सुपरवाइजर की मिलीभगत से आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को पोषक भोजन के अलावा शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है।इस मामले में प्रभारी सीडीपीओ रेखा देवी ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा। बहरहाल सीडीपीओ और सुपरवाइजर के क्षेत्र भ्रमण नहीं होने से प्रख़ंड में आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बहुत ही बेहाल है।यहां बता दें कि प्रभारी सिडीपीओ रेखा देवी सरैयाहाट के अलावा रामगढ़ के प्रभारी सिडीपीओ है .

Related posts

Leave a Comment