विधायक ने करोड़ों के लागत से बनने वाले दो सड़कों‎ का किया शिलान्यास

पाकुडिया /पाकुड़ ।प्रखंड के पाकुडिया व मोंगलाबाँध पंचायत में गुरूवार को माननीय महेशपुर विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा‎ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत दो सड़को का शुभारम्भ नारियल फोड़ कर किया । पहला सड़क 2 पार्ट में पहला पार्ट पाकुडिया हाईस्कूल से पथरडंगा आदिवासी टोला तक दुसरा पार्ट पाकुडिया ग्वालपाड़ा से मंजडीहा सडक तक प्राकल्लित राशि 216.191 लाख की लागत से बनाया जायेगा। दुसरा सड़क जुगड़िया बाबुगिरी मियां के घर से पीडब्लुडी पथ तक प्राकल्लित राशि 141.147 लाख की लागत से बनाया जाएगा। बता दें कि विधायक द्वारा क्षेत्र में सड़क सहित कई योजनाओं को धरातल पर तेजी से उतारा जा रहा है। खराब सड़कों से अब इन गाँव वालों को निजात मिलेगी । मौके पर विधायक प्रो मरांडी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है । हर गांव मुख्य सड़क से जोड़ने को लेकर हर ज़रूरी प्रयास किया जा रहा है । क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी जवाबदेही है । कहा कि सड़क के निर्माण की मांग सालों से गांव वाले कर रहे थे । कहा कि यहां के लोगों द्वारा कई बार मुझे अवगत कराया गया । उक्त सड़क वर्षों से जर्जर अवस्था में थी । ग्रामीणों, छात्रों‎ मरीजों को काफी परेशानी‎ का सामना करना पड़ता था। इन सड़को के बन जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को सुविधाएं मिलेगी । अब कीचड़ और ज़र्जर सड़क से छुटकारा मिल जायेगा ।आवागमन में आसानी होगी । कहा कि मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार द्वारा क्षेत्र में चौमुखी विकास किया जा रहा है योजना स्थल पर मौजुद संवेदक से कहा की गुणवत्तापुर्ण सड़क का निर्माण‎ समय सीमा पर करें । इन सड़कों‎ का शिलन्यास होने से स्थानीय‎ ग्रामीण भी काफी खुश है ग्रामीणों ने विधायक‎ के प्रति‎ आभार जताया। इस से पहले शिलन्यास स्थल पहुंचे विधायक‎ का संबधित क्षेत्र के ग्रामीणों ने पारंपारिक आदिवासी रिती रिवाज से जोरदार स्वागत किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे,केन्द्रीय सदस्य देवीलाल हाँसदाक्,प्रखंड सचिव मईनुद्दीन अंसारी,प्रखंड अध्यक्ष महेशपुर अनारूद्दीन मियाँ, प्रखंड प्रमुख कालीदास मंराडी,जेई ओम कुमार,अशोक भगत,देवीधन टुडू,हारूण रशीद,रूहूल अमीन,निवारन मरांडी,कालीदास टुडू,अब्दुल बनीज,कलम मुर्मू,कुबराज मरांडी,अख्तर आलम,सुबाषिनी मुर्मू,मुसारफ हुसैन,मुनीराम मरांडी,परमेश्वर मरांडी,गमालियल टुडू,रेफाईल मुर्मू,छोटू भगत,विकास भगत,तोहिदुल शेख,टिंकु भगत,विनोद भगत,जयफुल अंसारी,ऐनोस मुर्मू,नरेश हाँसदा, समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता एवं संवेदक उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment