यह वाहन नही हवाई जहाज है – अग्रवाल,उपायुक्त से की जांच की मांग

गणेश झा पाकुड़:

यह वाहन जनसंपर्क विभाग में चली है इस वाहन के नाम से कितनी राशि भुगतान की गई है और किसके खाते में भुगतान की गई है इस गाड़ी में झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है इसमें इंजन कितना भरा गया है यह गाड़ी कहां कहां चली है उपरोक्त सभी गाड़ियों की बारीकियों से जनसंपर्क विभाग में जांच की जाए सारा मामला उजागर होगा उक्त बातें राजद नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल ने कही ।उन्हीने उपायुक्त महोदय से अनुरोध किया है की इस वाहन के संबंध में गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए कड़ी से कड़ी जांच करने की कृपा की जाए। उपरोक्तवाहन राजस्थान के जयपुर बिहार झारखंड एवं बंगाल का भी दौरा किया गया है आखिर इस वाहन में क्या राज छुपा है महोदय जांच उपरांत ही पता चल पाएगा उन्होंने कहा की उपरोक्त वाहन से झारखंड सरकार के लोगों दिखा करके इस वाहन से मोटी राशि ले जाई गई है ताकि सरकारी वाहन देखकर किसी प्रकार की कोई जांच ना हो।जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाने की बात श्री अग्रवाल ने कही।

Related posts

Leave a Comment