देवघर ब्यूरो बिरसा टाइम्स:-मंगलवार को देवघर में बालू माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है की पुलिस के साथ हाथापाई, गाली गलौज करने पर उतर गए हैं।ऐसा ही मामला बुढ़ई थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है।जब वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ले जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों को खामियाजा भुगतना पड़ा। बालू माफियाओं द्वारा न सिर्फ पुलिस के कब्जे से नासिर ट्रैक्टर को छुड़ाया गया बल्कि पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज हाथापाई धक्का-मुक्की भी किया गया जिसमें 1 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए।पूरा मामला कल शाम की बताई जा रही थाना प्रभारी की मौजूदगी में बालू माफियाओं ने दबंगई दिखाई और पुलिस के साथ ये घटना को अंजाम दिया, मामले को गंभीरता से लेते हुए बुढ़ई थाना प्रभारी ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।सभी मधुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।एफ आई आर में लिखा गया कि बालू माफियाओं द्वारा अपने आप को किसी राजनेता का आदमी बताया है।साथ ही एफआईआर में लिखा गया है।की ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए दो बाइक पर 3 लोग आए थे और उन्हीं के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ यह घटना घटी। बूढ़ई थाना प्रभारी हीरालाल तुबित के लिखित आवेदन पर सूरज यादव, बाबू मियां, सचिन यादव, महबूब खान, और मोहम्मद शमीम पर सुसज्जित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।इस मामले में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है बाकी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों के साथ बालू माफियाओं की दबंगई यह प्रमाणित करती है कि पुलिस का खौफ उनमें नहीं है।अब देखना होगा पुलिस बालू माफियाओं का पर कैसे नकल करती है अवैध बालू का उठाव माफियाओं द्वारा की जा रही है।
Related posts
-
ललिन हेंब्रम हत्या मामले में पुलिस ने बाप-बेटे को किया गिरफ्तार, परिवार ने की फांसी की मांग!
संवादाता मधुपुर मधुपुर, 6 नवंबर: करो थाना क्षेत्र के सीरिया गांव में 26 अक्टूबर की रात... -
अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत, दो अन्य हुए घायल
पालोजोरी :– गुरुवार को दुमका जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित मुर्गी मोड़ के पास एक साइकिल सवार... -
डंगाल पाड़ा में दो व्यक्तियों पर बिजली चोरी का मामला, पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज
संवादाता मधुपुर मधुपुर बिजली आपूर्ति शाखा के कनीय अभियंता मोहम्मद सैय्यउद्दीन ने दो व्यक्तियों के खिलाफ...