हाथीयों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाई जाए
गोमो।जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने टुंडी प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर निवासी धुमलाल हांसदा का हाथी द्वारा कुचले जाने से हुई मौत की घटना पर परिजनों से बात कर गहरा दुख व्यक्त किया और हर संभव मदद करने की बात कही। श्री सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि टुंडी में लगातार पिछले कई वर्षों से हाथीयों के चपेट में आ कर ग्रामीणों की मौत हो रही है। इसके बाद भी टुंडी विधायक के द्वारा टुंडी की जनता को हाथीयों से बचाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई । टुंडी विधायक को टुंडी की जनता से कोई लेना-देना नहीं है । वो लुट-खसोट में लगे हुए हैं। जदयू सरकार से मांगा करती है कि जल्द से जल्द प्रभावित परिवार को मुआवजा भुगतान करे और टुंडी की जनता का जाल-माल की रक्षा करते हुए हाथीयों के लिए सुरक्षित हाथी कोरिडोर बनाई जाए।