पाकुड़ : ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल-सह-पाकुड़ के द्वारा स्थानीय रेल समस्याओं को लेकर 6 दिसंबर 2022 को रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन करेगी।धरना की तैयारी ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन द्वारा पूरी कर ली गई है। तथा इस धरना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक पाकुड़ सहित रेल के वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गई है। इस बाबत ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश अस्त-व्यस्त था,जिससे रेल भी अछूता नहीं रहा तथा रेलवे के द्वारा ही सारे ट्रेनों को बंद कर दिया गया।कुछ ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रामपुरहाट पाकुड़ साहिबगंज रेलखंड में बंद कर दिया गया साथ ही कोरोना काल समाप्त के बाद मानव जीवन को सामान्य हुए लगभग एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया,इसके उपरांत भी पूर्व रेलवे के द्वारा लोकल ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया लिया जा रहा है।जिससे इस रेलखंड के आमजनों में जनाक्रोश है।स्थानीय रेल समस्याओं को लेकर वरीय पदाधिकारियों को बारंबार संज्ञान में देना तथा उस पर रेल पदाधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही ना करना यह दर्शाता है कि इस रेलखंड के रेल यात्रियों से रेल को कुछ लेना देना नहीं है। इस बाबत इसके विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन रेलवे स्टेशन परिसर,पाकुड़ में किया गया है।इस धरना के माध्यम से इधर ईजरप्पा ने अपनी मांगों को दोहराते हुए पुनः यह मांग किया है कि दोपहर में रामपुरहाट से साहिबगंज इएमयू लोकल ट्रेन को चलाया जाए। सियालदह रामपुरहाट मां तारा एक्सप्रेस का पाकुड़ तक मार्ग विस्तार किया जाए।बर्धमान मालदा लोकल ट्रेन को पुनः चालू कराया जाए।रेल यात्रियों से लोकल ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया वसूलना बंद किया जाए। सरायघाट एक्सप्रेस एवं बेंगलुरु गुवाहाटी एक्सप्रेस,शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पाकुड़ में दिया जाए। साहिबगंज से रामपुरहाट की संध्या प्रहर चलने वाली लोकल ट्रेन का समय परिवर्तन किया जाए इत्यादि।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...