नालन्दा / करायपरसुराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की सुबह उस समय कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई जब प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। इस दौरान स्वजनों ने स्त्री सह प्रसूति वार्ड में जाकर हो- हंगामा किया। बाद में अस्पताल कर्मियों ने 112 पुलिस को कॉल कर बुलाया तब पुलिस ने मामला को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। प्रसव पीड़ित महिला कोशम देवी प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी लालदेव पासवान के पुत्री है प्रसव पीड़त महिला ने आरोप लगाया कि शनिवार की सुबह जब प्रसव के अस्पताल में पहुच तो ड्यूटी पर तैनाथ एनम द्वारा 25 सौ रुपया राशि की मांग किया। नही देने पर प्रसव पीड़ति महिला दर्द से चीखती चिलाती रही पर देखने तक नही पहुचा। पीड़ित के भाई शैलेश कुमार ने एनम पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसव होने के बाद शिशु के शिर पर चोट का निशान है। एनम जन बूझकर शिशु की जान ले लिया। एनम बबिता कुमारी ने लगया आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पीड़त अपने परिवार के साथ अस्पताल आया था।पीड़ित महिला को काफी दर्द हो रहा था तभी पीड़त महिला के परिवारों ने करायपरसुराय के निजी क्लीनिक में ले गया। तभी प्रसव के दौरान नबजत शिशु की मौत हो गया। उन्होंने बताया कि शिशु की मौत होने के बाद शनिवार की सुबह मृत शिशु शव लेकर अस्पताल में पहुँचर हंगामा कर कइ प्रकार का आरोप लगया।जिला सिविलसर्जन डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...