देवघर संवादाता
देवघर जिला साइबर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से तीन साइबर अपराधियों को 11 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान 28 वर्षीय सेलू पाठक, 19 वर्षीय अभय पाठक और 22 वर्षीय रोशन पाठक के तौर पर हुई है। गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी रिश्ते में एक दूसरे के भाई हैं। पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 1 पासबुक , 23 एटीएम कार्ड और 11 लाख रुपया बरामद किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल फोन से देश भर के आठ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। साथ ही, सेलू पाठक के पास से साइबर ठगी के 11 लाख रुपये भी बरामद किया गया है। इसके अलावा इस बात की भी जानकारी दी गयी है कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के पैसे को फर्जी बैंक एकाउंट में मंगाया जाता था। इसके बाद इन पैसों को अलग- अलग एटीम से निकासी कर अपना कमीशन लेकर विभिन्न साइबर अपराधियों तक पहुंचाया जाता था। इसके अलावे गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम कार्ड और सिम कार्ड के माध्यम से ठगी की वारदात को भी अंजाम दिया जाता था।