पाकुड़।गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन गांव के समीप साहेबगंज-दुमका मुख्य मार्ग में आधी रात को एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई है। दो हाइवा वाहनों की चपेट में आने से एक नैनो फुटबॉल के आकार की हो गई। नैनो कार में सवार चार युवक गंभीर बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति में तीन अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सलपतड़ा गांव के है रंजन मरांडी, किशन बेसरा, सुभाष हांसदा, एवं ब्रेंथियुस हांसदा दुर्घटना में शामिल थे। वही कोयला लदे हाइवा दुर्घटना होकर सड़क से नीचे जा पलटा। दुर्घटना की सूचना पर गोपीकांदर पुलिस रात करीब 1 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अमड़ापाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया, वही आयुष चिकित्सक नसीम अहमद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दुमका रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दुमका की तरफ से कोयला डंप कर हाइवा वापस लोडिंग के लिए अमड़ापाड़ा की ओर जा रहा था, वहीं दूसरी हाइवा कोयला लेकर दुमका अनलोडिंग पाइंट दुमका रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी बीच रांगा फुटबॉल मैदान के समीप गोपीकांदर से अमड़ापाड़ा की ओर जा रही नैनो कार को दोनों वाहनों ने अपने चपेट में ले लिया। गोपीकांदर पुलिस ने दोनों हाइवा को जप्त कर आगे की कारवाई कर रही है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...