**लोक प्रेरणा संस्था देवघर के द्वारा स्वास्थ्य प्रेरणा से संबंधित आंगनबाडी़ सेविका को प्रशिक्षण दिया गया!*

मधुपुर प्रखणड के बाल विकास परियोजना कार्यालय कक्ष में लोक प्रेरणा संस्था देवघर के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित प्रेरणा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षक पूनम कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य से संबंधित लोक प्रेरणा भारतीय देवघर संस्था के द्वारा प्रेरणा कार्यक्रम स्वास्थ्य संबंधित किया जा रहा है। फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर को जागरूक किया जा रहा है जो महिला नेगेटिव ग्रुप की है और पहली बार मां बनी है उसे अपना स्वास्थ्य का ध्यान देनी है वह अपना ब्लड ग्रुप की जांच कराएं ताकि बच्चा पैदा होने के समय परेशानी ना हो वह अपना बच्चों का भी ब्लड ग्रुप जांच करा कराएं अगर बच्चा का ब्लड का 72 घंटे के बाद एनटी /डी इंजेक्शन मां को दिया जाता है ताकि दूसरे बच्चा होने पर परेशानी ना हो यह हम लोगों की अस्पताल के एएनएम दीदी आंगनबाड़ी के सेविका दीदी एवं साहिका दीदी के द्वारा महिलाओं को जागरूक करना है यह कार्यक्रम झारखंड के 5 जिलों में चल रहा है पाकुड़, देवघर, दुमका, जामताड़ा एवं साहिबगंज जिसमें पाकुड़ और जामताड़ा में पूरा कर ली गई है। देवघर

Related posts

Leave a Comment