गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह एवं शहरी शक्ति नाथ महतो की बेटी अंजना देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बौआ फाटक ओपन गेट का उद्घाटन फिता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि पूर्व में तेतुलमारी बौआ फाटक ओपन गेट नहीं था। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों को गेट में आकर घंटो रुकना पड़ता था। कई बार लोगों का जरूरी काम भी छूट जाता था। आज के बाद अब लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। अब लोगों को अकारण बौआ फाटक में नहीं रुकना पड़ेगा। जन आंदोलन से ही यह संभव हो सका। यह जनता की जीत है। अंजना देवी के कही कि मेरे नेतृत्व में आम लोगों ने जो आंदोलन किया था उसी जन आंदोलन के कारण बौआ फाटक को ओपन गेट किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी शिव प्रसाद महतो, जदयू धनबाद जिला महासचिव दीपक महतो, नुनू लाल साहब, अशोक कुमार दास, शिवलाल हेंब्रम, सचीन मंडल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
